गरियाबंद

नवापारा राजिम, 25 मार्च। ग्राम-जौंदा में ठाकुर परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जहाँ सैकड़ों ग्रामवासी श्रवण करने पहुँच रहे हैं।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन कार्यकर्ताओं के साथ कथा श्रवण करने पहुंचे। वृंदावन की कथा वाचक सुश्री गोपिकेश्वरी देवी की सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि भागवत कथा का हमारे धर्म में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। भागवत कथा को सुनने मात्र से सभी प्रकार के पापों से मुक्त हो जाते हैं तथा कई जन्मों के पुण्य का फल है, जो इस कथा को श्रवण करने का सौभाग्य मिला। भगवान के प्रति समर्पित रहे। आत्मा परमात्मा हम सबके जीवन में है इसलिए जीवन में प्रभु को याद करें।
देवांगन ने कहा कि सबका मालिक एक नारायण ही है। जगत का आधार जगदीश है। जगदीश की पूजा से मानव जीवन का कल्याण संभव है। कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक मनुष्य को भागवत की कथा का श्रवण करना चाहिए तथा भगवान से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है। आने वाली पीढ़ी को हम भागवत कथा के माध्यम से हमारी सनातन संस्कृति का बोध कराते हैं।
उक्त भागवत कथा में भाजपा नेता किशोर देवांगन, राजेंद्र ठाकुर, सनत ठाकुर, इंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, सचिन सिंह, उज्ज्वल सिंह ठाकुर, मनीष ठाकुर, भागवत सोनकर, ईश्वरी देवांगन, वीरेंद्र साहू, रजत राजपूत, प्रितेश साहू एवं अनेक ग्रामीण जन शामिल हुए।