सरगुजा

अम्बिकापुर, 25 मार्च।अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत बांकीपुर में गुरुवार को विकासखंड स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत बांकीपुर और आसपास के ग्रामवासी शामिल हुए। राजस्व विभाग के द्वारा 19 किसानों को ऋण पुस्तिका, बी-1 व खसरा नि:शुल्क प्रदान किया गया। उद्यानिकी विभाग के द्वारा फलदार बीजों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर के माध्यम से 30 आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। शिविर में कुल 119 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
शिविर में ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न मांगों एवं समस्या से संबंधित लगभग 67 आवेदन दिया गया। प्राप्त आवेदनों में से 46 का मौके पर ही निराकरण किया गया जिससे ग्रामीणों को तत्काल राहत मिली।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही करने के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
शिविर में एसडीएम डीएस उईके, तहसीलदार भूषण सिंह मण्डावी, एमआइसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, बीडीसी, सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।