बलौदा बाजार

सीएम की घोषणा से किसान गौरवान्वित -हितेन्द्र
25-Mar-2023 7:42 PM
सीएम की घोषणा से किसान गौरवान्वित -हितेन्द्र

बलौदाबाजार, 25 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में प्रदेश के अन्नदाताओं के हित में आगामी सत्र से धान खरीदी के दौरान किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल के स्थान पर 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की  है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के किसानों के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक गौरवान्वित क्षण है। जहां देशभर में किसानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है एवं किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं हमारे छत्तीसगढ़ में किसान पुत्र स्वयं किसान या यूं कहें किसानों के लिए मसीहा बनकर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के उत्थान के लिए सरकार बनने के प्रथम दिन से लेकर कर्जमाफी हो या राजीव गांधी किसान या योजना हो किसानों के जीवन को बेहतर एवं सुव्यवस्थित बनाया है।

उन्होंने कहा कि किसानों का एक-एक दाना धान खरीदी खरीदेंगे और अपने इस वादे को उन्होंने पूरा भी किया है। श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज की इस घोषणा से किसानों के जीवन में ना सिर्फ खुशहाली आई बल्कि उसके जीवन को प्रगति के मार्ग में जाने से कोई भी ताकत नहीं रोक पाएगा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से एन चार वर्षों में किसानी छोड़ चुके कई किसानों ने खेती की ओर वापसी की है और मुझे पूर्ण विश्वास भी है कि आज के निर्णय के बाद समूचे छत्तीसगढ़ का किसान प्रदेश के मु यमंत्री भूपेश बघेल के कायल होंगे। एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती रह गई और किसानों को ठगने के अलावा कुछ भी नहीं कर पाई। इसके पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सरकार ने किसानों से 10 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा किए थे उस समय प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस द्वारा किसानों के हित में धरना प्रदर्शन कर 15 कुंटल धान खरीदने की मांग किए थे। आज किसानों के असली हितैषी व जनसेवक के रूप में मु यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों का ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम बढ़ाया है। इस साल रिकॉर्ड धान खरीदी कर पूरे देश में कार्तिकमान भी बनाया है। पूरे प्रदेश के किसान इस अभूतपूर्व फैसले से अत्यंत प्रसन्न हैं अपने मुखिया की संवेदनशीलता के लिए साधुवाद दे रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news