बलौदा बाजार

प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की घोषणा पर जिपं अध्यक्ष ने जताया आभार
25-Mar-2023 8:52 PM
प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की घोषणा पर जिपं अध्यक्ष ने जताया आभार

बलौदाबाजार, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ सरकार अब किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी। सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए बड़ा ऐलान किया। उक्त घोषणा पर प्रदेश भर के किसानों में खुसी का माहौल छाया है। जिससे  सिद्ध होता है कि भूपेश बघेल कृषि के महत्व को समझते हैं। और सत्ता में आने से लेकर अब तक लगातार कृषकों के हित में कार्य कर रहे हैं।

उक्त घोषणा पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने जिला बलौदा बाजार भाटापारा की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार ज्ञापित किए और कहा कि एक किसान का पुत्र ही किसान के हित को समझ सकता है।


अन्य पोस्ट