कोण्डागांव

कब- बुलबुल टीम ने रैली निकाल लोगों को किया टीबी के संबंध में जागरूक
25-Mar-2023 10:15 PM
कब- बुलबुल टीम ने रैली निकाल लोगों को किया टीबी  के संबंध में जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 25 मार्च। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग सेक्टर चिपावंड एवं कब-बुलबुल टीम मुरारी पारा बड़ेबेंदरी के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में टी.बी. से बचने के उपाय हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

भारत स्काउट एवं गाईड जिला संघ एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार तथा जिला संगठन आयुक्त भीषभदेव साहू एवं चिपावन्ड सेक्टर अधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में कब -बुलबुल टीम मुरारीपारा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने -अपने क्षेत्र में टी.बी.उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में कब- मास्टर पवन कुमार साहू के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंदरी कब- बुलबुल टीम द्वारा रैली निकालकर लोगों को चौक -चौराहों पर टी. बी. से बचने के उपाय बताए गए तथा लंबी खांसी, बुखार आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करने हेतु प्रेरित किया। तथा टी .बी.के मरीजों को नियमित मास्क  लगाने हेतु प्रेरित करते हुए 6 माह तक निमित डॉट्स की  टेबलेट लेने हेतु जानकारी प्रदान किया गया। तत्पश्चात विद्यालय परिसर में कब- बुलबुल के छात्र-छात्राओं  को 2025 तक टी.बी.मुक्त भारत  बनाने हेतु कब-मास्टर पवन कुमार साहू ने शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ आशुतोष मिश्रा सेक्टर अधिकारी चिपावन्ड,कब-मास्टर पवन कुमार साहू , देवेंद्र तारम, किरण उसरे,भोजराम बघेल, एवं कब - बुलबुल टीम का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट