कोण्डागांव
छात्राओं को दी कानूनी जानकारी
25-Mar-2023 10:16 PM

कोंडागांव, 25 मार्च। आज प्री. मैट्रिक कन्या छात्रावास कोण्डागांव में विीधिक शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में नि: शुल्क विधिक सहायता, महिलाओं के अधिकार,मानव तस्करी महिला हेल्प लाइन ,नालशा हेल्प लाइन भरण-पोषण, घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सुरेन्द्र भट्ट रिटेनर अधिवक्ता, हसीना बेगम, जरीना बानो समेत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।