कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 मार्च। शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय में संध्या 4:00 बजे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृट कार्य करने के लिये शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा कोंडागाँव की शिक्षिका एवं छत्तीसगढ़ वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन सचिव दीपमाला वैष्णव को एपीसी रूप सिंह सलाम ,एसआर मरापी, ईमेल बघेल, आर एस मरकाम एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनांतर्गत शाल, प्रशस्ति पत्र,एवं, चेक प्रदान कर शिक्षादूत पुरस्कार से जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल,डी एम सी महेंद्र पांडे के हाथों से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि दीपमाला वैष्णव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 5 अक्टूबर 2022 को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शैक्षिक रचनात्मक प्रयासों हेतु बेस्ट एक्टिविटी टीचर के रूप में राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। तथा नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत महिला मंडल निर्माण व संचालन करने तथा मंडल के माध्यम से गर्भ संस्कार, बाल संस्कार शाला ,कन्या कौशल शिविर, नारी जागरण कार्यशाला तथा व्यसन व कुरीतियां जैसे समाज निर्माण में अपने अमूल्य योगदान हेतु नारियों को जागरूक करने के लिए राज्य स्तरीय, नारी सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित किए जा चुके हैं तथा जिला स्तरीय साक्षरता अभियान अंतर्गत वातावरण निर्माण में सराहनीय कार्य करने हेतु सम्मानित किया जा चुका हैं। एवं शाला में भारत स्काउट एवं गाइड कब- बुलबुल टीम का गठन कर देश हित एवं समाज हित में कार्य करते हुए बस्तर संभाग कि प्रथम फ्लॉक लीडर का गौरव प्राप्त हैं।
सम्मान के लिये छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन प्रांताध्यक्ष डॉक्टर गिरीश केशकर,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष पवन साहू ,संभाग प्रभारी संतोष निषाद, जिलाध्यक्ष जीवन पांडे, नीलकंठ शार्दुल, निर्मल शार्दुल, शीला शार्दुल,रूपसिंह सलाम, मनोज दुबे,रामलाल नेताम, रामसिंह नाग, भीषभदेव साहू, शारदा साहू, उर्मिला राठौर, कन्हैया दास वैष्णव नेमी सिन्हा, सुधा अवस्थी ,मंजुलता उईके, लक्ष्मी साहू, दुर्गा निर्मलकर शिक्षक बंधुओं एवं मित्रों ने बधाइयाँ दी।