दन्तेवाड़ा

सामूहिक सुआ नृत्य, 160 से अधिक महिलाओं ने दी प्रस्तुति
25-Mar-2023 10:18 PM
सामूहिक सुआ नृत्य, 160 से अधिक महिलाओं ने दी प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 25 मार्च। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के तत्वावधान में किरंदुल की समस्त मातृशक्तियों के सशक्तिकरण एवं उत्साहवर्धन हेतु फुटबाल ग्राउंड किरन्दुल में यूनियन एवं नगरपरिवार की मातृशक्तियों की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का  आयोजन करते हुए  सामूहिक सुआ नृत्य का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें नगर की 160 से अधिक महिलाओं ने सुशीला भास्कर, शिक्षिका के  उत्कृष्ट निर्देशन में बेहद आकर्षक छतीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष बबिता विनय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सचिव गौतमी बंछोर, राधा सेल्वा कुमार, राखी सिंह, रूपा कोचर, इंदिरा माधव, पूर्णिमा अनिल कुमार, विजेता यादव, साहू समाज की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष तुलेश्वरी साहू, हल्बा समाज की अध्यक्ष सुनीता ठाकुर, मिनी माता सेवा समिति अध्यक्ष स्नेहा पात्रे, गोंडवाना समाज अध्यक्ष डी उइके, पटेल समाज अध्यक्ष ईला पटेल, कुर्मी समाज अध्यक्ष आशा वर्मा, निषाद समाज अध्यक्ष सोनबती निषाद, देवांगन समाज अध्यक्ष अनिता देवांगन, बौद्ध समाज सखी समिति की अध्यक्ष विजया भीमराव डांगे, छोटा नागपुर समाज की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मिलरेड केरकेट्टा के साथ साथ नृत्य में सम्मिलित रहने वाले नगरपरिवार से संबंधित अन्य के कर कमलों  से मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ी महतारी के तैल चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ साथ छत्तीसगढ़ी लोक गायिका एवं पार्षद कीर्ति राणा के माध्यम से  सुमधुर छत्तीसगढ़ राज्य गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया।

एमएमडब्ल्यू यूनियन की सदस्य भुवनेश्वरी ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं छाया, वेलडन, अनुपमा भद्र, जी मरियम्मा, सविता कर्मा, उर्वशी, अंकिता, प्रिया, प्रीति द्वारा स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई।  मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन की सदस्य श्रीमती छाया वेलडन द्वारा इंटक एवं  विजेता यादव के द्वारा नारी शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

चन्द्रकिरण मंडावी और लता साहू ने नारी सशक्तिकरण पर अपने उद्गार व्यक्त किये। गायत्री साहू द्वारा सुआ नृत्य के इतिहास की  रोचक जानकारी प्रस्तुत की गई।

मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष बबिता विनय कुमार एवं उपाध्यक्ष  राखी सिंह एवं उपस्थित पदाधिकारियों के  द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मातृशक्तियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा 160 से अधिक महिलाओं द्वारा सामूहिक सुआ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

समस्त प्रतिभागियों को मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन शाखा किरंदुल के अध्यक्ष श्री  विनोद कश्यप, सचिव श्री  ए. के. सिंह द्वारा हस्ताक्षरित रु 31,101/- का चेक  मुख्य अतिथि के करकमलों से प्रदान किया गया।   साथ  ही साथ मंचासिन समाजिक संस्थाओं के महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, सचिव या प्रमुख को भी प्रतिक चिन्ह एवं मोमेंटो से मुख्य अतिथि के कर कमलों से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रेरणा महिला समिति के अध्यक्ष बबीता विनय कुमार को संगठन की ओर से नीति सिंह और विजेता यादव के कर कमलों  द्वारा शाल एवं मोमेंटो, प्रतिक चिन्ह प्रदान कर  सम्मानित किया गया ।  कार्यक्रम  संचालन   अलबेला  अर्चना खेस और  अनुपमा तथा  आभार व्यक्त  अनुपमा ने किया।  समस्त समाज के प्रतिनिधियों द्वारा मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु इस अभिनव पहल की सराहना की गई।  इस आयोजन को  सफल बनाने में यूनियन के समस्त मातृशक्तियों, सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news