दन्तेवाड़ा
बचेली की हर्षा बनीं मिस छत्तीसगढ़ फिनालिस्ट
25-Mar-2023 10:19 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 मार्च। राजधानी रायपुर में फैशन एफिनिटी द्वारा गत दिनों आयोजित फैशन शो में दंतेवाड़ा के बचेली नगर की हर्षा सागर मिस छत्तीसगढ़ फिनालिस्ट बनी और मिस छग स्पोर्ट का टैग पाया।
ग्रैंड फिनाले में कई लेवल को पार कर हर्षा यहां तक पहुंची। टैलेंट राउंड में हर्षा ने गंगूबाई के लुक के साथ डांस परफार्म किया। सफलता का श्रेय अपनी माता, पिता व बहनों को दिया है। भविष्य में हर्षा फेमिना मिस इंडिया की तैयारी करेंगी।