बलौदा बाजार

गुडेलिया-पनगांव में रीपा का सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण
26-Mar-2023 2:16 PM
गुडेलिया-पनगांव में रीपा का सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 मार्च।
छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले के सरगांव में राज्य स्तरीय आयोजित भरोसे का सम्मेलन में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत ग्रामीण युवाओं एवं महिला समूहों में उद्यमिता को। प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थानों में नवनिर्मित 278 रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क का लोकार्पण किया। इसमें बलौदाबाजार भाटापारा जिले के भाटापारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम गुडेलिया एवं बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत पनगांव की रीपा यूनिट भी शामिल है।

सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार,पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं धरमजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को 149.92 करोड़ रूपए, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 6.34 करोड़ रूपए, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 17 हजार 93 करोड़ की राशि किसानों के खाते में अंतरण किया।

उन्होंने यहां पर राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ और बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का लोकार्पण किया। साथ ही छत्तीसगढ़ आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लीकेशन लांच किया।
इस अवसर पर पनगांव रीपा यूनिट के वर्चुअली शुभारंभ के अवसर पर संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंतला, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर वर्मा, पलारी जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा, सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या उपस्थित थे।

कलेक्टर रजत बंसल ने भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम गुडेलिया में बड़े स्तर पर संचालित रीपा का शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुंचकर महिलाओं को रिपा रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क द्वारा रोजगार के दायरे में महिलाओं को आने पर बधाई दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news