धमतरी

नगरी, 26 मार्च। सीतानदी अभ्यारण्य क्षेत्र के निवासी वर्षों से सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। वनग्राम संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने दुखित होते हुए कहा कि इन समस्याओं से निजात पाने के लिए 34 ग्राम के ग्रामीणों ने समय-समय पर अपने हक के लिए धरना प्रदर्शन आंदोलन तक कर रहे हैं, पर अ यारण्य क्षेत्र के ग्रामीणों को कोई सुविधा नहीं मिल पाई है। इससे पहले तत्कालीन धमतरी कलेक्टर रजत बंसल स्वयं रिसगांव में ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर सभी समस्याओं पर गहन विमर्श किये थे। उस समय भी सभी मीठे मीठे विभाग भी मौजूद रहे। इसका कोई परिणाम नहीं दिखा। उसके बाद तत्कालीन कलेक्टर पीएस एल्मा, फिर अपर कलेक्टर तत्कालीन एसडीएम नगरी चंद्रकांत कौशिक और डीएफओ अ यारण्य, गरियाबंद से इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है। सभी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र व्यवस्था सुधरेगी, कार्य प्रारंभ हो जाएगा। दुर्भाग्य है, इन सभी से कनिष्ठ अधिकारी को चर्चा कराने भेजा गया। जिस अधिकारी से चर्चा करा रहें हैं, वो पहले हर मौसम मे वहां रहकर और मुख्यालय नगरी आना जाना करके देखें।