गरियाबंद

फर्जी हाजिरी को लेकर रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग
26-Mar-2023 2:35 PM
फर्जी हाजिरी को लेकर रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 मार्च।
अभनपुर के ग्राम पंचायत उल्बा में रोजगार गारंटी में चल रहे काम पर फर्जी हाजिरी का आरोप ग्राम वासीयो द्वारा किया गया है।
उक्त प्रकरण को लेकर मनरेगा मजदूरों ने जनपद पंचायत सीईओ अभनपुर एवं मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी अभनपुर से शिकायत कर रोजगार सहायक को बर्खास्त करने का मांग किया है।

गांव के अधिकांश मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि रोजगार सहायक के द्वारा अपने परिवार के लोगों का घर बैठे फर्जी हाजिरी डालकर मजदूरी का भुगतान लंबे समय से कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कभी काम में नहीं जाता है। ऐसे लोगों का लगातार हाजिरी डालने से ग्राम पंचायतर उल्बा के मनरेगा मजदूरों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने मनरेगा कार्य के बाद जनपद पंचायत अभनपुर पहुंचकर सी.ओ. को लिखित शिकायत दर्ज कर अपना व्यथा सुनाया। जबकि कुछ मजदूर ऐसे भी हैं जो कभी काम में नहीं गए, कुछ लोग कुछ ही दिन काम में गए हैं और लगातार उनका हाजिरी डाला जा रहा है। जब गांव में ऐसे लोगों का नाम उजागर हुआ तो मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों में मजदूरी कटने सहित फर्जी हाजिरी को लेकर आए दिन मनरेगा कार्य के दौरान तनातनी का माहौल बना रहता है।

पर आज मजदूरों के सब्र का बांन टूट गया और सैकड़ों की संख्या में कार्यस्थल से स्वयं जाकर जनपद पंचायत के अधिकारियों के समक्ष अर्जी पेश किया। ऑनलाइन फोटो खींचा कर हाजिरी होने के बावजूद इस प्रकार का घर बैठे फर्जी हाजिरी से मनरेगा मजदूरों के कान खड़े हो गए।

शिकायत दर्ज करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या मनरेगा में काम कर रहे महिला बहनों का है मेट एवं ग्राम पंचायत के पंच भी शिकायत करने वालो में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रोजगार सहायक के काले कारनामों का जांच कार्यवाही करने की मांग किया।
शिकायत दर्ज करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता नेहरूलाल साहू, रामजीलाल तारक, सुरेश सपहा, ठाकुर राम ध्रुव, अंबिका कोसले, पुष्पा साहू, जेठू राम तारक, सहदेव ध्रुव, गुलाब साहू, यशवंत साहू, हुमन लाल साहू, ललिता साहू, उषा मानिकपुरी ,अहिल्या ध्रुव, अंजनी ध्रुव, कैलाश धिवर, बुंदाबाई तारक, विजयलक्ष्मी ध्रुव, पार्वती पाल, नथेलू डहरिया, मेघराज साहू, दमयंती साहू, दशमत साहू, दिनेश्वरी साहू, जानकी धिवर, प्रमिला साहू, बुधयारीन साहू, लंकेश यादव, कुमारी यादव, जामबाई धिवर, शतरूपा धिवर, मुलिया धिवर, सुरेखा पाल, सहित सैकड़ों मनरेगा मजदूर उपस्थिति रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news