गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 मार्च। ग्राम तामासिवनी में ग्रामीण साहू समाज द्वारा संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें संत माता कर्मा की भक्ति का अनुसरण करना चाहिए माता की कृपा हम सब पर बनी रहे यही हम सब की कामना है। उन्होंने माता कर्मा की जयंती पर सभी लोगों को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे संबोधित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने संत माता कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता कर्मा त्याग-तपस्या की प्रतिमूर्ति है। हमें उनके बताए मार्गो पर चलना चाहिए,कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों के साथ साथ श्रीमति पटेल का संत माता कर्मा के छाया चित्र एवं साल श्रीफल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में साहू समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू,जिला महामंत्री तोषण साहू,अभनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष ब्रम्हानंद साहू, कोषाध्यक्ष परदेशी साहू,जनपद सदस्य ऐमकुमारी सिन्हा, जिला पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल साहू,परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष गौतम साहू,विष्णु साहू,हुलास साहू ,हरिश्चंद्र साहू ,विक्की तिवारी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केजूराम पटेल एवं साहू समाज के जेष्ठ श्रेष्ठ सामाजिकजनों मातृशक्तियों की उपस्थिति रही।