महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 मार्च। दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर विटी पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल 25 मार्च से जिला मुख्यालय महासमुंद के स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल समन्वय केंद्र में शुरू हो गया है, जो 17 अप्रैल तक चलेगा। यहां विभिन्न जिलों की 94 हजार उत्तरपुस्तिकाएं पहुंची हैं। हर बार की तरह इस बार भी जिले में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए एक मात्र समन्वयक केंद्र बनाया गया है। जहां 500 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन कार्य के लिए लगाई गई है।
उत्तरपुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जानकारी के अनुसार इस बार बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन है। बोर्ड से पहले डिकोडिंग होने के बाद मूल्यांकन केंद्र आ रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मार्च के अंतिम सप्ताह से मूल्यांकन शुरू करने का आदेश दिया था।
हिन्दी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद के प्राचार्य हेमेंद्र आचार्य ने बताया कि बुधवार से ही माध्यमिक शिक्षा मंडल से उत्तरपुस्तिकाएं डिकोडिंग होकर यहां पहुंचनी शुरू हो गयी है। पहली खेप में 94 हजार कापियां यहां आई हंै। तीन अप्रैल के बाद दूसरी खेप में आएगी। उन्होंने बताया कि कल कक्षा बारहवीं के गणित विषय का पेपर था। इसके चलते दोपहर में कॉपियों का मूल्यांकन चालू हुआ और पहले दिन 5-5 कापियां जांची गई। प्रत्येक उपस्थित मूल्यांकनकर्ता को 5-5 कापियां दी गई। इसके बाद प्रत्येक को हर रोज 40 कॉपी जांचने दी जाएगी। 10वीं व उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन लिए शिक्षकों को 11 रुपए प्रति उत्तरपुस्तिका और 12 वीं के लिए 12 रुपए के साथ टीए, डीए तथा 25 किलोमीटर से अधिक दूरी आने वाले मूल्यांकनकर्ता को 1 सौ रुपए की अतिरिक्त राशि मिलेगी।