दुर्ग

टोनही प्रताडऩा, 4 आरोपी गिरफ्तार
26-Mar-2023 3:05 PM
टोनही प्रताडऩा,   4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 मार्च।
महिला को टोनही होने की बात कहकर प्रताडि़त करने एवं उसे तांत्रिक के पास ले जाकर आग व कील पर चलाने वाले 4 आरोपियों को जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
आरोपियों के खिलाफ धारा 324ए 34, टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम की धारा 4, 5,6 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ग्राम करहीडीह निवासी पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसका देवर नाथू निषाद, देवरानी यामिनी निषाद एवं जेठानी दुर्गा निषाद सभी निवासी करहीडीह उसे टोनही कहकर प्रताडि़त करते थे और कहते थे कि तुम टोनही हो यह साबित करना है। यह कहकर 20 मार्च की रात को 8 बजे आरोपियों ने उसे ऑटो में बैठाकर कैलाश नगर में एक तांत्रिक बाबा के पास ले गए। उक्त बाबा ने पीडि़ता को कोयले की आग एवं कील पर चलाकर उसे टोनही साबित करने की कोशिश की, जिससे पीडि़ता के पैर आग से जल गए। सभी मिलकर उस पर जबरदस्ती टोनही होने का आरोप लगा रहे थे। शिकायत मिलते ही जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी मुकेश सोरी के नेतृत्व में टीम ने पीडि़ता के देवर, देवरानी, जेठानी एवं नाबालिग तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news