दुर्ग

जनसुविधा व राजस्व संग्रह को ध्यान में रखते अवकाश के दिन भी किए जा रहे कार्य
26-Mar-2023 3:22 PM
जनसुविधा व राजस्व संग्रह को ध्यान में रखते अवकाश के दिन भी किए जा रहे कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 मार्च।
जनसुविधा व राजस्व संग्रह को ध्यान में रखते हुए अवकाश के दिन भी पंजीयक कार्यालय में कार्य किए जा रहे कार्य शनिवार अवकाश के दिन भी कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री हुई जहां जमीन पंजीयन को लेकर सैकड़ा भर दस्तावेज प्राप्त हुए।
वित्तीय वर्ष के आखिरी माह में अवकाश के दिनों में जमीन की रजिस्ट्री संबंधी कार्य हेतु पंजीयक कार्यालय खुला रखनें के निर्देश दिए गए हैं। जन सुविधा एवं राजस्व संग्रह को ध्यान में रखते हुए लिए गए इस निर्णय का लोग भी लाभ ले रहे है।

जिला पंजीयक कार्यालय दुर्ग में आज सुबह से ही जमीन खरीदी बिक्री करने वाले लोग पहुंचने लगे थे दिन भर कार्यालय में लोगों की भीड़ रही।
गौरतलब है कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभागए अधीनस्थ पंजीयन कार्यालयों के माध्यम से, दस्तावेजों का पंजीयन, भारतीय स्टाम्प अधिनियम एवं पंजीयन अधिनियम के प्रावधानों के तहत करते हुए स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क के रूप में राज्य के लिए शासकीय राजस्व अर्जन करने वाला एक महत्वपूर्ण विभाग है। वित्तीय वर्ष 2022.23 के अंतिम माह पूर्ण होने में मात्र एक सप्ताह  शेष है। जिले में पंजीयक विभाग को जारी वित्तीय वर्ष में 300 करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य मिला शासकीय अवकाश के दिन  26 मार्च रविवार एवं 30 मार्च दिन गुरूवार रामनवमी को पंजीयक कार्यालय खुला रहेगा।

उक्त अवकाश के दिवस में पंजीयन कार्यालय बंद रहने से दस्तावेजों का पंजीयन कार्य प्रभावित होगा। इससे शासकीय राजस्व अर्जन का भी प्रभावित होना स्वाभाविक है। जिसके मद्देनजर महानिरीक्षक पंजीयन के निर्देशानुसार जिले में अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्य किए जा रहे है।
 


अन्य पोस्ट