धमतरी

भाजपा कार्यालय के सामने युकां ने फूंका पुतला कांग्रेसियों ने बापू के समक्ष किया सत्याग्रह
26-Mar-2023 3:26 PM
भाजपा कार्यालय के सामने युकां ने फूंका पुतला कांग्रेसियों ने बापू के समक्ष किया सत्याग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 26 मार्च।
गुजरात कोर्ट के फैसले के बाद आनन-फानन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बर्खास्त करने के फैसले के विरोध में कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू के नेतृत्व में काली पट्टी लगाकर युंकाईयों ने भाजपा कार्यालय के समाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला फूंक दिया। जबकि कांग्रेसी नेताओं ने लोकतंत्र बचाने सत्याग्रह का सहारा लिया।

शनिवार को भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के निर्देश एवं  प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा के आदेशानुसार राहुल गांधी के सदस्यता शून्य करने के विरोध में भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग पर स्थित भाजपा कार्यालय के सामने प्रधानमंत्री को आरएसएस का निकर पहनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोशित युकाईयों ने नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक दिया।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया के कारण विपक्ष के प्रमुख नेताओं को  साजिश के तहत डराने की काम कर रही हैं जो लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है। विधानसभा युकांध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि राहुल गाँधी की लोकप्रियता देश मे बढ़ता देख मोदी और भाजपा सरकार डर गई है ओर बेबुनियादी मामलों में राहुल जी को फंसा कर छवि धूमिल करने में लगी है, बेरोजगार युवा, मजदूर किसान सहित सभी वर्गो का विस्वास खो चुकी केंद्र सरकार के मुखिया मोदी को अडानी से जुड़े सवाल पसंद नहीं है, अपने मित्र उधोगपति को बचाने सरकारी तंत्रो का दुरुपयोग कर राहुल गांधी को षड्यंत्र पूर्वक रोकने की कोशिश कर रही है।

लोकतंत्र की रक्षा के लिए अब सडक़ों पर इंकलाब का सैलाब आएगा! ये राहुल गांधी है, जिन्हें खामोश करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। प्रदर्शन में योगेश साहू सेवक राम तारक, संजय चंद्राकर, अविनाश गौर, इंद्रजीत दिग्वा, भारतभूषण साहू, राघवेंद्र सोनी,तुकेश साहू, पुखराज साहू , यक्ष साहू,त्रिभुवन साहू, सतीश निर्मलकर, युवराज, प्रदीप, योगेश, प्रेमलाल, चुम्मन, आकाश, हिमांशु साहू, रानू देवांगन, विकास श्रीवास, मोहन,घनश्याम,नेतराम ,योगेश,गेवेंद्र, छबिलाल, विवेक, पीलेश्वर साहू, गिरिराज मारकंडे, हुलाश साहू, संतोष, आनंद साहू, योगिराज चंद्राकर, ऐश्वर्य साहू, मनीष चंद्राकर, प्रकाश सोनकर, धर्मेंद्र, जितेंद्र यादव, योगेश निर्मलकर, रितेश कुमार आदि शामिल थे। इसी तरह रविवार को कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गांधी चौक में बापू की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार की तानाशाही के विरोध में सत्याग्रह करते हुए राहुल के समर्थन में शांत पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर प्रहलाद चन्द्राकर, रमेशर साहू, घनश्याम चन्द्राकर, शत्रुघ्न साहू, तपन चंद्राकर, नीलम तारिणी चन्द्राकर, सुमन संतोष साहू, आशीष शर्मा, प्रमोद साहू, राघवेन्द्र सोनी आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news