रायपुर

महामाया देवी पंचाग का विमोचन और सम्मान
26-Mar-2023 3:48 PM
महामाया देवी पंचाग का विमोचन और सम्मान

चैत्र नवरात्रि की पंचमी के मौके पर रविवार को  राजधानी के सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। श्रद्धा और व्रत के आगे धूप ने भी घुटने टेक दिए। सुबह की तेज धूप दोपहर बदली में परिवर्तित हो गई। तस्वीर पुरानी बस्ती स्थित मां महामाया मंदिर की है।

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च।
श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट पुरानी बस्ती रायपुर द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ का एक मात्र हिंदी कैलेण्डर
माँ महामाया देवी पंचांग का विमोचन  रविवार , पंचमी तिथि पर शाम को 7 बजे श्रीमहामाया देवी मंदिर परिसर में आयोजित है। योग आयोग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा,निगम के सभापति  प्रमोद दुबे ,श्रीलक्ष्मीनारायण मन्दिर रामकुण्ड के महंत वेदप्रकाशाचार्य के आतिथ्य तथा मन्दिर ट्रष्ट के अध्यक्ष , सचिव सहित  समस्त पदाधिकारियों , सदस्यों , आचार्य - पुजारियों ,  कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।।  सन 2015 से इस पंचांग का प्रकाशन तथा निशुल्क वितरण मन्दिर ट्रष्ट के द्वारा किया जा रहा है।

इस पंचाग का संपादन माँ समलेश्वरी देवी के पुजारी ज्योतिष एवं वास्तु सलाहकार पंडित मनोज शुक्ला द्वारा किया जाता है। यह पंचांग अंग्रेजी वर्ष जनवरी से शुरू न होकर हिन्दू नव वर्ष यानी चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से होती है।
हिंदू नववर्ष के इस कैलेंडर के प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य लोगों को सनातन हिन्दू नव वर्ष से जोडऩा है।

मंदिर में मनाए जाने वाली तिथि और पर्व की समस्त जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास इस पंचांग के द्वारा किया गया है।न्यास समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा, सचिव व्यास नारायण तिवारी तथा न्यासी पं विजय कुमार झा ने बताया कि माँ महामाया मन्दिर के कार्यालय से इस पंचाग का निशुल्क वितरण होगा। सम्मान - श्री महामाया देवी मन्दिर ट्रष्ट के द्वारा समाज सेवा में सेवारत युवा पहल के  राहुल शर्मा  का सम्मान किया जायेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news