रायपुर
सफाई कर्मियों की मांग, कलेक्टर दर पर दे नियुक्ति
26-Mar-2023 4:27 PM

रायपुर, 26 मार्च। स्कूल सफाई कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर एवं संरक्षक विजय कुमार झा ने बताया है कि बूढ़ा तालाब धरना स्थल को हटाकर नवा रायपुर तूता धरना स्थल बनाया गया है। क्योंकि 100 से अधिक प्रदर्शनकारी थे, इसलिए तूता में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। तदनुसार जिला प्रशासन द्वारा अनुमति भी दी गई। प्रदर्शनकारी मानदेय में वृद्धि को ऊंट के मुंह में जीरा निरूपित करते हुए बजट सत्र में किए गए घोषणा को वापस लेने तथा कलेक्टर दर पर नियुक्ति देने, ऐसा न करने पर स्कूल सफाई कर्मचारियों का त्यागपत्र मंजूर कर उन्हें बेरोजगार मानते हुए 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता के समान पारिश्रमिक दिए जाने की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे थे।