महासमुन्द

पिथौरा में 60 लाख की पानी टंकी का भूमिपूजन
26-Mar-2023 7:14 PM
पिथौरा में 60 लाख की पानी टंकी का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 26 मार्च। नगर में पेयजल समस्या दूर करने के उद्देश्य से वार्ड क्रमांक 4 में नई पानी टँकी निर्माण के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने भूमिपूजन किया।

भूमिपूजन के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ने बताया कि वार्ड 1 से 5 तक चढ़ाव ज्यादा होने के कारण पुराने टँकी का पानी उक्त वार्डों तक नहीं पहुच पा रहा था जिसके कारण वार्ड 1 से 5 तक पानी की समस्या बनी हुई थीं। इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने विधायक देवेंद्र बहादुर से नवीन पानी टँकी की मांग रखी।

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से स्वीकृति मिलने पश्चात आज वार्ड क्रमांक 4 में नवीन पानी टँकी का भूमिपूजन किया।

अध्यक्ष यादव ने बताया कि हमारा उद्देश्य पूरे नगर में पानी की समस्या को पूर्ण रूप से खत्म करना है। इस टँकी के निर्माण से अब वार्ड 1 से 5 में जो पानी की समस्या थी उससे निजात मिलेगी।

भूमिपूजन के अवसर पर अध्यक्ष आत्माराम यादव के साथ उपाध्यक्ष दिलप्रीत खनूजा, कुलवंत खनूजा,  कांसीराम शर्मा, नरेंद्र सेन, पार्षद हरजिंदर सिंह सलूजा, तरुण पांडे, राजू सिन्हा, लोकेश ध्रुव, खीरु पटेल, बबलू सोनी, आशीष शर्मा, नगरपंचायत सीएमओ महेंद्र गुप्ता सहित समस्त नगरपंचायत कर्मचारि एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news