दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 मार्च। युवा प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज के तत्वावधान में विगत दिनों होली मिलन समारोह 2023 का बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ब्रजवासी द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के साथ समस्त स्वजातीय बन्धुओ ने फूलों की होली खेलकर किया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव बिरेन्द्र कुमार यदु द्वारा एवं आभार प्रदर्शन युवा प्रकोष्ठ कोषाध्यक्ष राजू यादव द्वारा किया गया।
समारोह में उपस्थित नगर निगम दुर्ग सभापति राजेश यादव, ठेठवार यादव समाज राजिम महासभा के प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र यादव सहित भिलाईनगर संरक्षक शंकरलाल यादव, खेमसिंह यादव, अध्यक्ष नरेन्द्र यदु, कोषाध्यक्ष घनश्याम यादव का स्वागत युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा बताशे की हार, पारम्परिक टोपी पहनाकर, हर्बल गुलाल लगाकर, फूलों की वर्षा करते हुए किया गया।
इस होली मिलन समारोह में उपस्थित समस्त महिलाओं और पुरूषों द्वारा नगाड़े की थाप पर पारंपरिक फाग गीत गाया गया। इस होली मिलन समारोह हेतु आर्थिक सहायता देने वाले दानदाताओं का सम्मान किया गया। इस क्रम में छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर के सक्रिय सदस्य स्वश्री गैंदलाल यादव की सुपुत्री के शुभ-विवाह हेतु सामाजिक पदाधिकारियों एवं सदस्यों से प्राप्त सहयोग की राशि 31650 रूपए भेंट किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष स्वश्री तेजराम यादव के सुपुत्र मोहन यादव को स्मृति चिन्ह के रूप में तैलचित्र भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा स्वल्पाहार के रूप में गुजिया, बालूसाय, अनरसा, ठेठरी, खुरमी इत्यादि को होली की पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में स्वजातीय बंधुगण उपस्थित रहे।