महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 26 मार्च। जैविक खेती मिशन योजना अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय जैविक कृषि मेला एवं कृषि वैज्ञानिक परिचर्चा 2022- 23 खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्राम कोमाखान में संसदीय सचिव वह विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर ने की।
वहीं विशेष अतिथि की आसंदी पर कृषि उपज मंडी बागबाहरा के अध्यक्ष तेजन चंद्राकर,महासमुंद अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर, सरपंच ग्राम पंचायत कोमाखान वीणा आशीष वाकड,े ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद, कोमाखान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष पटेल, सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष मनोहर ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि राजू चंद्राकर, जनपद सदस्य मधु नारंग, बसना जनपद पंचायत सभापति लक्ष्मी विनोद पटेल, उप संचालक कृषि विभाग जिला महासमुंद एफआर कश्यप विराजमान रहे।
कार्यक्रम को संसदीय सचिव सहित कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर एवं मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
संसदीय सचिव द्वारिकाधीश ने बताया कि कृषि भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और जबसे एक किसान का के बेटे के हाथों में आप जनता जनार्दन ने छत्तीसगढ़ राज्य के सत्ता की बागडोर सौंपी है तब से छत्तीसगढ़ का कृषक वर्ग सर्वांगीण विकास के पथ पर तीव्रता से अग्रसर हो रहा है।
एक समय की बात थी जब छत्तीसगढ़ का कृषक वर्ग कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या के लिए विवश हो जाता था लेकिन जब से आप ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया तब से आज पर्यंत तक किसानों की आत्महत्या की बात सुनाई ही नहीं देती।
श्री यादव ने बताया कि आप जनता जनार्दन के आशीर्वाद से 2018 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी और भूपेश बघेल के कंधों पर छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी आई उन्होंने सबसे पहले फैसला किसानों की कर्ज माफी का लिया और पूरे विश्व का श्रेष्ठतम समर्थन मूल्य 2500 प्रति क्विंटल किसानों के हाथों में रखते हुए अपना पहला वादा पूरा किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार सूरज बंछोर,एल्डरमैन विष्णु महानंद सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर , बुढान सिंह ठाकुर, डॉ चौधरी पशु विभाग, कोमाखान राज परिवार से कुमार थीय़ेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर, करतार नायक तूफान दीवान,बंसीलाल पटेल संतोष यादव प्रदीप यादव गोलू जैन गुलजार खान चंद्रहास साहू रेखराज चंद्राकर, हरिराम यादव अंजुर सिंह ठाकुर ओमकार ठाकुर कांति प्रसाद तिवारी सरपंच राजेंद्र शर्मा सरपंच मुंशी लाल साहू सरपंच मनोज चंद्राकर, रमेश चंद्राकर रमेश साहू भूपेंद्र देवांगन। साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों में गणेश्वरी बंजारे अमित मोहंती बंसी चंद्राकर एलएल नेताम राजेश एक्का प्रियव्रत साहू मिलन विश्वकर्मा एसएस गौतम ओंकार प्रसाद राय एलएल नेताम सुश्री कृष्णा साहू पीके दास, श्यामलजी, उमेश चंद्राकर के साथ-साथ बड़ी संख्या में कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण तथा बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न ग्रामों से पहुंचे हुए कृषक जन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।