दुर्ग
सुरेश कुमार सेन भाजपा में हुए शामिल
26-Mar-2023 7:23 PM

उतई, 26 मार्च। बूढ़ादेव मंदिर में उतई मंडल के शक्ति केंद्र विस्तारक की आवश्यक बैठक 25 मार्च को आयोजित की गई थी, जिसमें पाऊवारा निवासी कुंवरगढ़ सेलून संचालक सुरेश कुमार सेन ने भाजपा की रीति निति से प्रभावित होकर जिला भाजपा मंत्री रोहित साहू के अनुशंसा से विधानसभा प्रभारी गौरी शंकर श्रीवास द्वारा शाल श्रीफल व भाजपा के गमछा पहनाकर भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल किया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर कर बधाई प्रेषित किया है। इस दौरान नूतन निर्मलकर, बिमला कामढे, शीतला ठाकुर, दानेश्वरी देशमुख, चंद्रशेखर बंजारे, रामकृष्ण साहू, फत्ते लाल वर्मा, रूपनारायण शर्मा, सोनू राजपूत, रूपेश पारख, सतीश चंद्राकर, योगेश ठाकुर, प्रवीण यदु, फलेंद राजपूत, देवेंद्र भारती, थानेश्वर यादव, नवाब खान आदि थे।