बलौदा बाजार
दंपत्ति ने मिलकर की बेटी की हत्या, गिरफ्तार
26-Mar-2023 7:24 PM

भाटापारा, 26 मार्च। भाटापारा पुलिस द्वारा अपनी पुत्री की हत्या करने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया। दंपत्ति ने बेटी की हत्या कर तालाब में फेंक दिया गया था। आरोपी नीलमचंद वर्मा (38) व प्रीति वर्मा (30) द्वारा हत्या को तालाब में डूबने से हुई मौत का रूप देने की रची गई थी साजिश। पुलिस जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्याकांड का खुलासा हुआ। अपनी दूसरी पत्नी के उकसावे एवं भडक़ाने पर आरोपी द्वारा अपनी बेटी की हत्या कर, उसे तालाब में फेंक दिया था।