बस्तर

जनरल मैनेजर ने दर्ज कराया रिपोर्ट, पुलिस जुटी जांच में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 मार्च। परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी में स्थित अशोका लीलैंड में काम करने वाले वर्कशाप मैनेजर ने 5 माह काम करने के बाद कंपनी के 3 लाख से अधिक का रकम लेकर फरार हो गया, जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराया गया है, जहां पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के जनरल मैनेजर मनोज सिंह ठाकुर 45 वर्ष हाल पता सिंधी कालोनी धरमपुरा स्थायी पता इदगाहभाटा मंगल बाजार रायपुर थाना आजाद चौक जिला रायपुर का निवासी ने बताया कि जुलाई 2022 से अशोक लिलेण्ड कम्पनी ग्राम परपा में जनरल मैनेजर के पद पर कार्य करने की बात बताई। 6 अक्तूबर 2022 से इसी कम्पनी में वर्कशॉप मैनेजर के पद पर सागर पुजारी नाम का युवक को रखा गया। 16 मार्च गुरूवार को सागर पुजारी दोपहर के बाद दोबारा वर्कशाप में नहीं आया, कंपनी के कर्मचारियों ने उसके मोबाईल नम्बर 7978250508 में फोन लगाने पर मैनेजर ने स्वास्थ्य खराब होने को बात को कहते हुए अस्पताल में ईलाज कराने को बात कही।
कर्मचारियों ने जगदलपुर के सभी अस्पताल में सागर की खोजबीन की, लेकिन जगदलपुर के किसी भी अस्पताल में नहीं मिला, जिसके बाद सागर पुजारी के कार्यों की जांच की गई, जहां सागर के द्वारा दिए गए कच्चा बिल बुक से कम्पनी के केशियर यशपाल के रिकार्ड से मिलान कराया गया, जो 1.50 लाख सागर पुजारी ने केशियर के पास जमा नहीं कराया, वह स्वयं उन पैसों को रख लिया, उसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने कम्पनी के स्पेयर पार्टस का मिलान कराया, मिलान के दौरान लगभग दो लाख रूपये का स्पेयर पार्टस कम है, सागर पुजारी ने स्पेयर पार्टस को बेचकर लगभग दो लाख रूपये उसको भी अपने पास रखकर ले गया। सागर पुजारी ने लगभग 3,50,059 रूपये कम्पनी का लेकर यहां से भाग गया, मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।