रायपुर

बघेल की घोषणा से डरी भाजपा-भगत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मार्च। पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने एक ट्वीट कर सरकार की धान खरीदी को लेकर निशाना साधा है। 20 क्विंटल की घोषणा सिफऱ् और सिफऱ् राजनैतिक लॉलीपॉप है या फिर छ.ग में कांग्रेसियों के लिये च्च्धान तस्करी न्याय योजना है, ताकि कांग्रेसी इससे भी अपना खज़़ाना भर सके।
चंद्राकर ने कहा कि 20 क्विंटल प्रति एकड़ की खरीदी यह धान तस्करी अन्याय योजना है 2021 तक के आंकड़े देखें तो अधिकतम उत्पादकता रायपुर में आई है प्रति एकड़ 17.58 क्विंटल जबकि सबसे कम उत्पादकता 7.72 क्विंटल प्रति एकड़ है कांग्रेस जनता को बेवकूफ बना रही है।
इसका जवाब देते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा नेताओं के दो मुंह हैं। क्योंकि उन्होंने खुद मांग की थी 20 क्विंटल खरीदी की। अब वे विरोध कर रहे हैं। दरअसल, सीएम बघेल की इस घोषणा से भाजपा डरी हुई है।