बेमेतरा

49 विकास कार्यों के लिए 1.90 करोड़ मंजूर
27-Mar-2023 3:07 PM
49 विकास कार्यों के लिए  1.90 करोड़ मंजूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 27 मार्च। विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों की बदौलत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर से विकास कार्यों की सौगात मिली है। इस बार विधानसभा क्षेत्र में कार्यो को यह मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत 39 विकास कार्यों के लिए 01 करोड़ 49 लाख 79 हजार की स्वीकृति मिली है, वहीं छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र प्राधिकरण योजना के अंतर्गत कुल 10 विकास कार्यों के लिए 40 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मला घाट, सामूदायिक भवन तथा सीसी रोड़ निर्माण तालाब सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम एवं प्रतीक्षालय शेड निर्माण के काम हो सकेंगे। विधायक ने कार्यों के स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं दलेश्वर साहू अध्यक्ष छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र प्राधिकरण के प्रति आभार व्यक्त किया है।

बेमेतरा ब्लाक में ग्राम पंचायत बसनी में सीसी रोड निर्माण दशरु के घर से बुधराम के घर तक राशि 2.60 लाख,ग्राम पंचायत ख़ुडमुड़ी में सी.सी.रोड़ निर्माण सांस्कृतिक मंच के पास राशि 5.20 लाख, ग्राम पंचायत बहेरा(कु.) सीसी रोड निर्माण कलाराम से घर के पास राशि 2.60 लाख, ग्राम पंचायत बाबामोहतरा सीसी रोड, पितामबर के घर थानू साहू के घर तक राशि 2.60 लाख, ग्राम पंचायत डूंडा सीसी रोड निर्माण जैतखाम से तालाब तक राशि 2.60 लाख, ग्राम पंचायत हथमुड़ी में सीसी रोड निर्माण प्राथ.शाला से तामेश्वर के घर तक राशि 2.60 लाख, दारगांव जोन ग्राम पंचायत मोहरेगा सामुदायिक भवन निर्माण (सतनामी पारा) राशि 6.50 लाख, ग्राम पंचायत मोहलाई के आश्रित ग्राम टठिया में सामुदायिक भवन निर्माण (शीतला मंदिर के पास) राशि 6.50 लाख, ग्राम पंचायत खजरी सी.सी.रोड निर्माण मानक दास के घर से श्रवण रावत के घर तक राशि 2.60 लाख स्वीकृत हुए हैं।

ब्लाक बेरला ग्राम पंचायत बहिंगा के आश्रित ग्राम नवागांव में सामुदायिक भवन निर्माण(गोड पारा) राशि 6.50 लाख, ग्राम पंचायत बोरिया सामुदायिक भवन निर्माण राशि 6.50 लाख, ग्राम पंचायत गोडगिरी सामुदायिक भवन निर्माण (साहू पारा) राशि 6.50 लाख रुपए स्वीकृत हुए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news