बलौदा बाजार

मुख्यमंत्री ने की किसानों के हित में बड़ी घोषणा
27-Mar-2023 3:24 PM
मुख्यमंत्री ने की किसानों के हित में बड़ी घोषणा

निर्णय है ऐतिहासिक खेती किसानी में बढ़ेगा रुझान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए किसानों से समर्थन मूल्य पर  अब प्रति एकड़ 15 क्विंटल की जगह 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा की गयी है। धान खरीदी की मात्रा 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किए जाने के फैसले जिले के किसान बेहद गदगद हैं।

उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब अतिरिक्त धान को औने-पौने दाम पर बेचने की मजबूरी नहीं रहेगी। किसानों ने कहा कि आखिर किसान के दर्द को एक किसनिहा मुख्यमंत्री ने समझा। सभी ने एक स्वर में मु यमंत्री को बारंबार धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया। बलौदाबाजार तहसील के ग्राम अकलतरा में रहने वाले किसान भागीरथी पाटले ने इस घोषणा को किसानों के हित में लिया गया बड़ा निर्णय बताया।

उन्होंने बताया कि वे 3.5 एकड़ में खेती करते हैं और लगभग 65 क्विंटल धान की पैदावार होती है। 15 क्विंटल के बाद बाकी का धान औने-पौने दाम पर बाजार में 1200-1300 रुपये प्रति क्विंटल में बेचते थे। इस फैसले से प्रति क्विंटल हमें 30 से 35 हजार रूपए की बचत होगी।

 उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है जहां किसानों के हित में ऐसा निर्णय लिया गया है। भाटापारा नगर निवासी संपन्न किसान श्री मोहित वर्मा ने बताया कि उनके पास 6 एकड़ खेत है। उन्होंने इस फैसले को किसानों के लिए फायदेमंद बताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

उन्होंने कहा कि हमारे जमीन उपजाऊ है एवं पानी भी अच्छी मात्रा में उपलब्ध है। जिसमें हमारे खेत मे लगभग प्रति एकड़ 19 से 22 क्विंटल तक धान हो जाती है। जिससे अतिरिक्त धान  को अब बाहर नही बेचेंग, अब पूरा धान का मिलेगा पूरा दाम।

भरसेला बड़ा गांव के निवासी गैंद राम वर्मा ने कहा कि अगले साल 28 सौ रुपये क्विंटल की दर से खरीदी की भी घोषणा माननीय मु यमंत्री ने की है। जिससे आज की यह घोषणा सोने पे सुहागा साबित हो गयी है। श्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू से किसानों के बेहतरी के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस घोषणा से अब हमें औने-पौने दाम पर अपने धान को बेचने की मजबूरी नहीं रहेगी। श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए इसे किसानों के हित में लिया गया बड़ा निर्णय बताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news