धमतरी

पंचमी पर शीतला शक्ति पीठ सिहावा में भक्तों की उमड़ी भीड़
27-Mar-2023 3:34 PM
पंचमी पर शीतला शक्ति पीठ सिहावा में भक्तों की उमड़ी भीड़

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 27 मार्च।
शीतला शक्ति पीठ सिहावा में पंचमी महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। मां शीतला का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई।

परम्परानुसार युवाओं द्वारा शीतला माता को छप्पन भोग लगाकर विशाल भंडारा किया इसमे श्रद्धालु प्रसादी लेते रहे। युवाओं की टीम में हरीश मालू,सचिन भंसाली,राजीव साहू,होरीलाल पटेल,स्वपनिल यदु,यसवंत साहू,  मिथलेश कश्यप, ललित निर्मलकर, कुलदीप साहू,हरीश यादव,द्रविड़ नाग,प्रशांत साहू, नीलकण्ठ कश्यप ,भरत लहरे शामिल रहे ।पंचमी महोत्सव पर मन्दिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही ।दर्शनार्थी कतारबद्ध होकर अपनी मनोकामना के लिये श्रृंगार सामग्री, श्री फल आदि पूजन सामग्री माता को समर्पित किये। माता सेवा मण्डलिओ ने बारी बारी से पंचमी महोत्सव पर जस गीत गाया।भंडारा में डाइट नगरी व कालेज के छात्र छात्राओं ने व्यवस्था बनाने में अपनी सहभागिता निभाई।

खीरपूड़ी का वितरण देव श्री निर्मलकर कांकेर ने किया।शीतला समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया की चैत्र नवरात्रि पर इस बार कुल 920 ज्योति प्रज्ज्वलित हो रहे है।प्रतिदिन भोजन प्रसादी का वितरण भोजन दाताओं द्वारा प्रदान किया जा रहा है छठवे दिन सुमन राजपूत, सातवें दिन ढाल चंद बाफना, अष्टमी को गोल्डी चोपड़ा,नवमी को मानविक सिन्हा द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण होगा।

 पंचमी के अवसर पर संरक्षक कलम सिंह पवार, सचिव नेम सिंह बिशेन, नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरख शांडिल्य,गेंद लाल शाण्डिल्य पुजारी तुकाराम बेश, ज्ञान सागर पटेल,महेश शाण्डिल्य, बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, रामलाल नेताम,उत्तम साहू रामभरोस साहू,,गगन नाहटा,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू, संजय सारथी,मंशा राम साहू,जग्गू साहू,उदय राम साहू,मदन साहू,नरेश पटेल ,टीकू ध्रुव,लोकेश पवार,सरस साहू,फडेन्द्र पवार,महेश साहू,लाल जी साहू,कृपा राम नेताम,महेंद्र साहू अभय नेताम ,ध्रुव शाण्डिल्य, खिऱभन शाण्डिल्य, शशि शाण्डिल्य, देवन बाई, सुन्दिरया साहू,चरणबति नेताम आदि व्यवस्था में जुटे रहे

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news