धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेसिंग माध्यम से ग्राम पंचायत हंचलपुर में लगे महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण किया। जिसमें जिले के अफसर एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।
कुरुद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत हंचलपुर में गोबर पेंट बनाने एवं अन्य उद्यमों का लोकार्पण सीएम ने वर्चुअल माध्यम से किया था। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने बताया कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेरे निर्वाचन क्षेत्र में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ कर ग्रामीण उद्यामिता का आगाज किया है।
इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदलेगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की अवधारणा को साकार करने विभिन्न समूहों का गठन कर लोगों को ग्रामीण परिवेश के मुताबिक गोबर पेंट, फ्लाई ऐश ब्रिक्स यूनिट, मसाला उत्पादन, वेल्डिंग हार्डवेयर एवं वर्कशॉप, अगरबत्ती निर्माण, सिलाई मशीन यूनिट एवं कारपेंटर बढ़ई जैसे कार्यो से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, जनपद सदस्य, पंचायत पदाधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।