बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 मार्च। बलौदाबाजार पुलिस द्वारा फर्जी नाम एवं डिग्री के सहारे इलाज करने जिला में संचालित प्रमुख कई सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम्स में निश्चितना विशेषज्ञ के रूप में सेवा देकर ना जाने कितनों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है।
फर्जी डॉक्टर आधा हॉस्पिटल कसडोल में इलाज करने पहुंचा था जिसने हॉस्पिटल में ऑन कॉल पर उपलब्ध होने का जाल फैला कर अस्पताल प्रबंधक को भी झांसे में रखकर बेखौफ अपने कृत्य को अंजाम दिया जाता रहा। यही नहीं रायपुर में स्थित एक प्रमुख अस्पताल में सेवा देने वाले एमडी मेडिसिन के बलौदाबाजार में संचालित श्री राम हॉस्पिटल में आरोपी फर्जी डॉक्टर पिछले 1 साल से काम कर रहा था।
प्रकरण में फर्जी डॉक्टर का नाम एवं फर्जी डिग्री के सहारे इलाज करने वाले आरोपी श्याम कोसले पिता लैनूराम कोसले (40) ग्राम बंगोली थाना कुरूद जिला धमतरी को पकडक़र मेमोरेंडम कथन के तहत फर्जी दस्तावेज आदि जब्त किया गया है। आरोपी श्याम कोसले से पूछताछ पर बलौदा बाजार के श्री राम हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, ओमकार हॉस्पिटल, वर्मा हॉस्पिटल भाटापारा एवं रायपुर के मित्तल हॉस्पिटल में भी काम करना बताया गया है। उक्त दिशा में भी पुलिस द्वारा जांच कार्रवाई की जा रही है। आधा हॉस्पिटल कसडोल में इलाज करने पहुंचा था फर्जी डिग्री और नाम के साथ दे रहा था धोखा।
काफी समय से हो रहा था खिलवाड़
पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी काफी समय से लोगों का इलाज एवं प्रैक्टिस कर रहा है। इस फर्जी डॉक्टर का पकड़ा जाना निश्चित ही पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि फर्जी डिग्री के सहारे इलाज करना है एक प्रकार से मासूम मरीजों की जान के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को पकडऩे में कसडोल पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम से निरीक्षक केसी दास, थाना प्रभारी कसडोल, प्रधान आरक्षक हितेंद्र सोनी, आरक्षक चमन मिथिलेश, अनुराग कोसरिया, सुजीत तंबोली, अमीर राय, लोरिक शाडील, वीरेंद्र निराला द्वारा किया गया।