धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 मार्च। जय माँ काली छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर कुरुद में चैत्र नवरात्रि मेले का भव्य शुभारंभ पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, नरेंद्र सोनवानी, मनीष साहू आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया। उन्होंने चैत्र नवरात्रि की बधाई देते हुए सभी को मेले के लिए आमंत्रित किया।
ज्ञात हो कि प्रति वर्षानुसार इस बार भी छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर में भव्य मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, सहित विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व मीना बाजार देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है।