रायगढ़

पिकअप में मवेशी तस्करी कर रहा आरोपी गिरफ्तार
27-Mar-2023 4:07 PM
पिकअप में मवेशी तस्करी कर रहा आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मार्च।
रविवार को थाना प्रभारी पुसौर के नेतृत्व में पुसौर पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में कृषिधन मवेशियों को झारखंड के बुचडख़ाना लेकर जा रहे वाहन को ग्राम तडोला के पास मेनरोड में पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन में पशु तस्कर कृषिधन मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरा गया है जिसे झारखंड के बुचडख़ना लेकर जा रहे हैं।

ग्राम तडोला के पास मेनरोड में पुलिस नाकेबंदी कर मवेशी तस्करों का इंतजार किया जा रहा था, इसी दौरान कोडातराई की ओर से आ रहे तीन पीकअप वाहन आते देख पुलिस टीम उन्हें घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया, जिसमें सबसे सामने पिकअप चालक गाड़ी को रोक कर भागने लगा जिसे आरक्षकगण दौड़ाकर पकड़े। उसी समय दो अन्य पिकअप वाहन का चालक मौका पाकर अपने-अपने गाडिय़ों को बेक कर फरार हो गये।

पकड़ा गया वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद सहबाज (19) जिला सुन्दरग (ओडिशा) का रहने वाला बताया तथा पीकअप में त्रिपाल के नीचे 9 रास मवेशी को ठूंस-ठूस कर क्रूरता पूर्वक रखा गया था। वाहन चालक के पास मवेशी तस्करी का कोई कागजात भी नहीं था। आरोपी मोहम्मद सहबाज के कृत्य पर थाना पुसौर में धारा 4, 6, 10 छ.ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2014 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news