महासमुन्द

ट्रक में तरबूज के बीच गांजा छुपा कर ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
27-Mar-2023 4:30 PM
ट्रक में तरबूज के बीच गांजा छुपा कर ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27मार्च।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह  के निर्देशन में महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। महासमुंद पुलिस ने 2 अंतर राज्यीय तस्करों से दस क्विंटल 50 किलोग्राम गांजा कीमती 2 करोड़ 10 लाग रुपए  के अलावा परिवहन में उपयोग किए जा रहे 8लाख रुपए कीमती माजदा ट्रक को भी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी माजदा ट्रक के अंदर तरबूज के बीच गांजा छुपा कर ले जा रहे थे। घटनाक्रम  25 मार्च को थाना सरायपाली टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा की ओर से सरायपाली के रास्ते होते हुए तरबूज से भरा हुआ एक लाल रंग का माजदा ट्रक भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाला है।

सूचना तस्दीक के लिए थाना सरायपाली की टीम हाईवे पर स्थित बालसी पेट्रोल पंप के पास पहुंची। वहां नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन के आने का इंतजार करने लगी।  कुछ समय पश्चात पतेरापाली रोड की ओर से एक लाल रंग का माजदा ट्रक सरायपाली की ओर आते दिखाई। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर घेराबंदी कर पेट्रोल पंप के पास रोका गया।

उक्त ट्रक में 2 व्यक्ति बैठे हुए थे। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पप्पू पाल उम्र 35 वर्ष साकिन बसाई थाना पन्ना  जिला पन्ना मध्य प्रदेश तथा लीलाधर पाल उम्र 33 वर्ष ग्राम बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश बताया।  पूछताछ करने पर आरोपियों ने ट्रक में तरबूज होना बताया।  सरायपाली पुलिस ने ट्रक की तलाशी के दौरान तरबूज को हटाकर देखा तो तरबूजों के बीच 1050 किलो (दस क्विंटल पचास किलो) मादक पदार्थ गांजा पाया। आरोपियों ने उक्त गांजे को ओडिशा से लाना और महासमुंद के रास्ते पन्ना मध्य प्रदेश ले जाना बताया।

आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 1050 किलो (दस क्विंटल, पचास किलो) कीमती 2 करोड़ 10 लाख एवं परिवहन में प्रयुक्त माजदा ट्रक की कीमत 8आठ लाख रुपए, कुल जुमला कीमती 2 करोड़ 18 लाख रुपए को जब्त कर आरोपियों को  अपराध धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news