बलौदा बाजार
कृषि मेला सरगांव में जिले के 4 सौ अधिक किसान हुए शामिल
27-Mar-2023 4:32 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 मार्च। रविवार को आयोजित हुए भरोसे का सम्मेलन के तहत कृषि मेला में शामिल होने लगभग 4 सौ से अधिक किसान मुंगेली जिले के ग्राम सरगांव पहुँचे।
इस मौके पर उप संचालक कृषि जोसेफ टोप्पो द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस एवं अन्य गाडिय़ों को रवाना किया गया। जिला अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह द्वारा जिला में उत्पादित विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी हेतु भेजा गया। जोकि जिले के शान को दर्शा रहा है। कृषक भी अपने जैविक उत्पाद का प्रदर्शन किए जैसे गोमूत्र से बने ब्रह्मास्त्र, जीवामृत, ह्यूमिक एसिड, वर्मी वाश तथा धान के विभिन्न प्रकार जैसे ब्लैक राइस (शुगर फ्री) विष्ण भोग, बासमती, श्रीराम, ब्राह्मी अरहर एवं अन्य प्रदर्शन किया गया है।