सरगुजा

अंबिकापुर, 27 मार्च। नौकरी लगाने के नाम पर ठगी एवं अप्राकृतिक कृत्य करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने थाना कोतवाली आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि गत 24 मार्च को प्रार्थी बभनी जाने के लिए बस स्टैंड में बैठा था,जो ओम प्रकाश गुप्ता ग्वालियर द्वारा पुराना बस स्टैंड से बस मिलने की बात बोलकर प्रार्थी को पुराना बस स्टैंड स्थित एक होटल ले जाकर प्रार्थी को नौकरी लगाने की बात बोलकर 1 लाख रुपये की मांग की गई। प्रार्थी द्वारा 4070 रुपये अलग-अलग बार में दिया गया हैं बाद में ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा प्रार्थी के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है। घटना की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश गुप्ता निवासी ग्वालियर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर नाययिक रिमांड पर भेजा गया।