सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 मार्च। रामनवमी के अवसर पर श्री राम सेना द्वारा 28 मार्च को दुर्गा मंदिर गाँधी चौक से महामाया मंदिर तक शोभा यात्रा प्रस्तावित की गई है।
शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में समिति की बैठक लेकर शोभा यात्रा के दौरान आवश्यक सुरक्षा प्रबंध कर समिति के सदस्यों को विभिन्न दिशा निर्देश जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में श्री राम सेना समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित कर शोभा यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान शोभा यात्रा को समय पर तय स्थल से निकालने एवं तय समय के भीतर गंतव्य स्थल तक समय सीमा के भीतर पहुंचाने, शोभा यात्रा के दौरान प्रयुक्त डीजे मे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को तय मानकों के आधार पर संचालन करने, आपत्तिजनक गानों, धार्मिक एवं सामाजिक शौहाद्र बिगाडऩे वालो गानो पर सख्त पाबन्दी लगाने के साथ साथ सामाजिक शौहाद्र बिगाँडऩे वाले व्यक्तियों के खिलाफ सरगुजा पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई किये जाने हेतु सूचित किया गया। बैठक के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली सहित श्री राम सेना समिति के सदस्य उपस्थिति रहे।