सरगुजा
छग माध्यमिक शिक्षा सदस्य टुटेजा ने किया परीक्षाओं का निरीक्षण
27-Mar-2023 6:47 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 मार्च। अंबिकापुर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा के सदस्य रविंद्र प्रताप टुटेजा द्वारा गत 25 मार्च को हायर सेकेंडरी परीक्षा के अंतर्गत गणित पेपर के दौरान अंबिकापुर नगर के कई विद्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण किया।
इस दौरान श्री टुटेजा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित पाई गई आज किसी भी केंद्र पर नकल प्रकरण भी दर्ज नहीं हुआ,सभी छात्र छात्राएं व्यवस्थित ढंग से परीक्षा देते पाएं गए और व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। इस दौरान उन्होंने केंद्र अध्यक्षों को केंद्र की मूल सुविधाओं पर ध्यान देने के लिए निर्देशित भी किया।