बलौदा बाजार

मिट्टी की दीवार ढही, छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के सदस्य की मौत
27-Mar-2023 7:35 PM
मिट्टी की दीवार ढही, छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के सदस्य की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 27 मार्च। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के जूझारू व समर्पित सेनानी सुभाष वार्ड भाटापारा निवासी सुनील यादव का रविवार की सुबह 8.20 बजे बलौदाबाजार के चंदा देवी अस्पताल में देहांत हो गया। शनिवार  की शाम 7 बजे भाटापारा के समीप ग्राम खोखली में बूढ़ादेव यात्रा के साथ सुनील यादव शामिल थे।

 पूरे प्रदेश में सर्व आदिवासी समाज व छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना का बूढ़ादेव यात्रा कांसादान हेतु 25 फरवरी से चल रहा है। भाटापारा ब्लाक में इसी कार्यक्रम के तहत अब तक लगभग 40 ग्रामों में यात्रा सम्पन्न हो चुका है, और अभी 8 अप्रैल 2023 को यात्रा का समापन होगा।

छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के ब्लाक पदाधिकारी बूढादेव रथ के साथ 12-15 लोगों की टीम गाँव गाँव जाकर कांसादान का संग्रहण कर रहे है। इसी के तहत 25 मार्च शाम 06.30 बजे ग्राम खोखली में गौरी-गौरा चौक में यात्रा का स्वागत और कांसादान किया जा रहा था। ग्रामीणजन नीचे जमीन पर बैठे थे, उन्हीं के बीच बैठे सुनील यादव, परस वर्मा, चेतन यदु व अन्य सेनानी के साथ खोखली गांव के आदिवासी समाज के लोग बैठ कर चर्चा कर रहे थे, तभी अचानक 7 बजे पीछे का मिट्टी की दीवार गिर गई, जिसमें बैठे लोग दब गये। अचानक हुये घटना से अफरा-तफरी के बीच सभी को बाहर निकाला गया, और घायलों को तुरन्त आस्था नर्सिंग होम भाटापारा पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल सुनील यादव को बलौदाबाजार व परस वर्मा को रायपुर ले जाया गया।

सुनील यादव के कमर, पेट व छाती दबने से गंभीर अंदरूनी चोट व अंदर खून की नस फटने से अधिक खून बह रहा था, रात अस्पताल में लगातार खून चढ़ाये जाने के बाद भी रक्तस्राव बंद न होने के कारण रविवार सुबह 8.30 बजे निधन हो गया। पीएम पश्चात दोपहर 3 बजे भाटापारा के रावणभाठा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें भाटापारा यादव समाज, परिजन, शहरवासी के साथ छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना के सभी प्रदेश पदाधिकारी, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा जिला के पदाधिकारी व सेनानी शामिल होकर श्रद्धाजंली अर्पित किये।

छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ,संयोजक गिरधर साहू, उपाध्यक्ष डॉ.अजय यादव, यशवंत वर्मा, महामंत्री भूषण साहू , चन्द्रकांत यदु के साथ सभी पदाधिकरी जिला व ब्लाक पदाधिकारी ने शोक व्यक्त कर परिवार के इस दुख में शामिल होकर आगे भी साथ रहने का भरोसा दिलाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news