रायपुर
अपनी जान की परवाह न कर सिपाही ने युवक को ट्रेन से बचाया
27-Mar-2023 7:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मार्च। शहर के सरोना में पुलिस आरक्षक ने अपनी जान की परवाह किए बगैर युवक की जान बचाई। ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी करने कूदे युवक की मंशा भांपकर आरक्षक ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस चेन खींची। दो ट्रेनों के बीच जाकर बचाई युवक की जान। आरक्षक प्रकाश सिंह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से राजनांदगांव जा रहा था। जहां से उसे मोहला मानपुर जाना था।आरक्षक मोहला मानपुर एसपी वाय अक्षय का पीएसओ गार्ड है।
एक यात्री मृत: इधर के. रामाराव रायपुर से विशाखापटनम् पैसेंजर से जा रहे के. रामाराव की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे