बस्तर

शहीद असिस्टेंट प्लाटून कमांडर का पार्थिव शरीर भेजा गया गृहग्राम
27-Mar-2023 8:34 PM
शहीद असिस्टेंट प्लाटून कमांडर का पार्थिव शरीर भेजा गया गृहग्राम

सडक़ सुरक्षा के दौरान प्रेशर बम की चपेट में आने से हुए थे शहीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 मार्च। बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में आज सुबह सडक़ सुरक्षा के लिए गश्त में निकले सीएएफ के जवान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आ गए। इस घटना में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर शहीद हो गए, वहीं शव का पीएम करने के बाद भैरमगढ़ से मेकाज भेजा गया, जहां शव को एंबोंबिंग करने के बाद चॉपर से गृहग्राम भिजवाया गया।

सोमवार की सुबह जिला बीजापुर के थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत न्यू कैम्प एटेपाल एवं तिमेनार से एरिया डॉमिनेशन के लिए सीएएफ के जवान रवाना हुए थे। अभियान के दौरान प्रात: लगभग 7.40 बजे तिमेनार-एटेपाल के मध्य माओवादियों द्वारा लगाया गया प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आने से सीएएफ के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर(एपीसी) विजय यादव  19वीं वाहिनी ‘डी’ कंपनी तिमेनार शहीद हो गये।

बताया जा रहा है किीएपीसी विजय यादव  21 अक्टूबर 1986 को सेवा में आए थे। वे अपनी बेटी व दामाद के साथ धरमपुरा दुर्गा मंदिर के सामने निवास कर रहे थे, जबकि उनका मूल घर राजपुर पोस्ट हल्दी जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) में है।

अधिकारियों के द्वारा उन्हें भैरमगढ़ में भावभीनी विदाई के साथ ही उनके शव को मेकाज में एंबोंबिंग के लिए भेजा गया। मेकाज में शाम को एंबोंबिंग के बाद शव परिजनों को दिया गया, जहां उनके पार्थिव देह को चॉपर के माध्यम से गृहग्राम तक भिजवाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news