दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा के शिक्षकों ने मदद के लिए जुटाए एक लाख 41 हजार
बचेली, 27 मार्च। अनुकम्पा नियुक्ति की मांगों को लेकर जांरी आंदोलन के 165वें दिवस पर आज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई दंतेवाड़ा के पदाधिकारियों ने रायपुर पहुँच अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के धरना स्थल में समर्थन दिया।
प्रांतीय पदाधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव, प्रमोद भदौरिया, सूर्यकान्त सिन्हा, कमल रावत,जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला,शैनी रविन्द्र,जिला सचिव नोहर साहू, पोरस बिंझेकर, विजय साहू भवानी कौशिक, डुमन मरकाम, ब्लॉक अध्यक्ष खोंमेंद्र देवांगन, खेमलाल सिन्हा, शंकर चौधरी, रमा कर्मा ने बताया कि 2018 संविलियन के पूर्व ऐसे शिक्षक जिनका संविलियन नहीं हो पाया व पंचायत विभाग में रहते निधन हो गया, जिनकी संख्या लगभग 1269 है। पूरे प्रदेश में वे लगातार अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में दिन रात डटे हुए हैं।
एक सूत्रीय मांग अनुकम्पा नियुक्ति है। विभिन्न माध्यमों से वे सरकार तक अपनी बात को निरंतर पहुँचाने का प्रयास कर रही है। उनके जीवट संघर्ष व जायज मांगों को देखते हुए दंतेवाड़ा जिले के शिक्षकों ने आपस मे चर्चा कर संगठन के माध्यम से उनके आर्थिक सहयोग की मुहिम चलाकर एक लाख चालीस हजार नौ सौ चौबीस रुपये जुटाए, जिसको आज रायपुर धरना स्थल में समर्थन देते हुए संगठन प्रमुख माधुरी मृगे को सौंप दिया गया व आगामी समय में भी हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया गया है।
अनुकम्पा संघ की प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे द्वारा जिले के समस्त सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।
छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की सरकार से मांग है कि संविलियन से पूर्व जो साथी दिवंगत हुए हंै, उनके परिजनों को योग्यता अनुसार तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाए। इस विषय में शासन से मांग किया गया है, संवेदनशील मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि ऐसे साथियो के परिजनों को अविलंब न्याय प्रदान करें।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा को हमेशा सहयोग देने के लिए माधुरी मृगे ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर रायपुर जिले से संगठन पदाधिकारी योगेश सिंह ठाकुर प्रदेश संगठन सचिव, जीतेन्द्र मिश्रा प्रदेश संगठन मंत्री, श्रीमती विभा सिंह परिहार जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, जिला रायपुर व रुद्र नारायण तिवारी जिला प्रचार सचिव रायपुर उपस्थित रहे लगातार संवेदना सहयोग अभियान से जुडऩे व मदद में आगे आने के लिए अमित देवनाथ,भरत दुबे, टीकम साहू,साजिद भारती,अजय साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा कि आपका सहयोग हमेशा पीडि़तों के लिए मददगार साबित हुआ है।