गरियाबंद
भाजपाईयों ने मन की बात सुनी
28-Mar-2023 2:30 PM

नवापारा राजिम, 28 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात की 99वां एपिसोड कार्यक्रम को गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 2 बूथ क्रमांक 220में सुना गया, जिसमें अनुसूचित जाति के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष दयालुराम गाड़ा, भारतीय जनता पार्टी रायपुर ग्रामीण के जिला मंत्री परदेसी राम साहू, वार्ड के पार्षद मायाराम साहू, धीरज साहू, विजय देवांगन, कार्तिक राव, यादराम साहू, घनश्याम साहू, गजानंद देवांगन, हेमसिंह पटेल, सोहन साहू, राम बल्लभ झा, गीतांजलि यादव, सुशीला साहू, नेहा पांडे, दुर्गा साहू, महाराजीन झा, बसंती साहू, उर्मिला साहू आदि उपस्थित थे।