धमतरी

राहुल की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में प्रदर्शन
28-Mar-2023 2:34 PM
राहुल की संसद सदस्यता रद्द होने के विरोध में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 मार्च।
राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद से पूरे देश में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में नगरी बस स्टैंड में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार पर जमकर नारेबाजी की।

विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया। युवा कांग्रेस ने कहा अडानी के खिलाफ जो आवाज राहुल गांधी उठा रहे थे, उसको दबाने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है, लेकिन हकीकत यह है कि मोदी सरकार लगातार अडानी को बचाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस कानूनी और राजनीतिक लड़ाई जारी रखेगी. यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि राहुल गांधी संसद में किसी भी तरह का कोई सवाल न कर सकें।भाजपा सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाने का काम कर रही है. यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुंजाम ने कहा राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता अलोकतांत्रिक तरीके से षड्यंत्र करके रद्द किया गया है। जो हमेशा देशहित में आवाज बुलंद करते रहे।

विपक्ष को पूरी तरह से खत्म करने का काम केंद्र सरकार कर रही है, सरकार में बैठे हुए लोग पूरी तानाशाही चला रहे हैं। देश का युवा और यूथ कांग्रेस इस बात को बर्दाश्त नहीं करेगा। कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार की तानाशाही के खिलाफ आज सडक़ों पर है। आज हमने नगरी बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन एवं केंद्र सरकार का पुतला फूंका है। बीजेपी सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता लड़ाई लड़ता रहेगा।

इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग, जिला पंचायत सदस्य द्वय मनोज साक्षी, मीना बंजारे, जनपद सदस्य उमेश देव,कैलाश प्रजापति,भानेन्द्र ठाकुर, आसिफ खान,महेंद्र धेनुसेवक, निकेश ठाकुर, नदीम अली, सोनू चौहान, प्रेमांशु प्रजापति, प्रदीप सोन, तेजेन्द्र भट्ट, अभिषेक बंजारे,मुकेश लहरे, अंकुश देवांगन, अरविन्द यादव, गीतेश साव,विमला मरकाम, रेणुका शर्मा, तबस्सुम खान, चैतन्य साहू,नरेश छेदेहा, आदित्य ठाकुर, मनोज गुप्ता, बीरबल नागरची, रिंकू चिन्डा, सतीश साहू,नीलकमल साहू, रतेश्वर, भुसन भारती,विकाश ठाकुर, राजा खान, मनीष नेताम, नरहरि, सोहेल, रिखब पटेल, शिवेंद्र साहू, मनेंद्र साहू,गोलू देवांगन,आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news