धमतरी

राहुल की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने अलोकतांत्रिक कदम उठाया-उमेश
28-Mar-2023 2:39 PM
राहुल की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने अलोकतांत्रिक कदम उठाया-उमेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 मार्च।
जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी तहसील नगरी के अध्यक्ष उमेश देव ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने की निंदा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में लागू अघोषित आपातकाल की संज्ञा देते इसे लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कार्यवाही करार दिया है।

श्री उमेश देव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सदस्यता खारिज कर भाजपा ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। भारत जोड़ो यात्रा के समय जनता का जैसा प्रतिसाद श्री गांधी को मिला है, उससे भयभीत होकर यह कदम उठाया गया है। भाजपा व आरएसएस की विखंडनकारी नीतियों को जनता के सामने श्री गांधी लगातार उजागर करते रहे हैं। उन्हें कन्याकुमारी से कश्मीर तक जनता ने जिस प्रकार से सराहा, उससे भाजपा घबरा गई है। इस घबराहट का परिणाम राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना है।

श्री गांधी की सदस्यता समाप्त करने को उमेश देव ने अडानी मामले से ध्यान भटकाने की भाजपाई चाल बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा विपक्षी एकता से घबरा गई है और अदाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग से भाग रही है। भाजपा संरक्षित इस कारवाई का जवाब आगामी चुनावों में जनता देगी। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मंहगाई, सामाजिक विद्वेष की भाजपा सरकार की नीतियों से जनता तंग आ चुकी है। इस बात को जानते व जनता के बीच राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने यह अलोकतांत्रिक कदम उठाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news