धमतरी

एसपी ने खतरनाक सडक़ खंड ब्लैक व ग्रे-स्पॉट का किया निरीक्षण
28-Mar-2023 3:02 PM
एसपी ने खतरनाक सडक़ खंड ब्लैक  व ग्रे-स्पॉट का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 28 मार्च। शहर में हो रहे दुर्घटनाओं में कमी, यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के मद्देनजर 27 मार्च को एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा सडक़ सुरक्षा विभागों के उपस्थिति में विगत वर्ष में घटित दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हाकिंत खतरनाक सडक़ खंड (ब्लैक स्पॉट) संबलपुर, अमलतासपूरम, बठेना अस्पताल के पास, कोलियारी मोंड़ को ब्लैक एवं ग्रे स्पॉट में चिन्हित किया गया है, जिसका सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा अमलतासपुरम से अमर पेट्रोल पंप आगे बग्गा बार के मध्य हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने अमलतासपूरम के पहले 50 मीटर, सुमीत बाजार के पहले एवं अमर पेट्रोल पंप के आगे बग्गा बार के पास रंबल स्ट्रीप व सूचनात्मक बोर्ड लगाने, अमलतासपूरम कालोनी से निकलने वाले वाहनों के गति नियंत्रण हेतु मुख्य मार्ग के 10 मीटर पहले रंबल स्ट्रीप लगाने, लोक निर्माण विभाग को बताया गया, साथ ही मार्ग के दोनो किनारे अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को व्यवस्थित करने एवं हाई मॉस्ट स्ट्रीट लाईट लगाने, मार्ग में बैठे व घूमने वाले अवारा मवेशियों को पकडऩे नगर निगम को बताया गया।

तदुपरांत बठेना अस्पताल से बठेना नहर के मध्य खतरनाक सडक़खंड ग्रे स्पॉट के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रवेश के 20 मीटर पहले वाहनों के गति नियंत्रण हेतु रंबल स्ट्रीप लगाने, डिवाईडरों में रंगाई पुताई करने, सूचनात्मक बोर्ड लगाने एनएचएआई को बताया गया। मार्ग के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान फैलाकर रखे दुकानदारों पर कार्यवाही करने के साथ ही, बठेना अस्पताल बजरंग मंदिर के पास एम्बुलेंश को व्यवस्थित खड़े करने के लिए नाली के उपर मोटा स्लेब बनवाकर पार्किंग व्यवस्था करने बताया गया।

संबलपुर को-आपरेटिव बैंक बोडऱा मोड़ के पहले से आशीर्वाद राईस मील तक खतरनाक सडक़खंड ब्लैक स्पॉट के निरीक्षण उपरांत एनएचएआई को बोडरा मार्ग जो मुख्य मार्ग में प्रवेश करता है, के पहले रंबल स्ट्रीप लगाने, सूचनात्मक बोर्ड, चेतवानीपरक बोर्ड लगाने के साथ ही कासिंग में हैजार्ड मार्कर बोर्ड लगाने निर्देशित किया गया।

निरीक्षण क्रम में कोलियारी मछली पसरा से विक्की प्रोविजन कोलियारी तक खतरनाक सडक़ खंड ग्रे-स्पॉट का निरीक्षण कर कोलियारी नहर शंकरदाह मार्ग के आगे 10 मीटर पर एवं कमलेश ट्रेडर्स के पास रंबल स्ट्रीप लगाने, रोड किनारे दोनो ओर झाडिय़ों की सफाई करने व सूचनात्मक चेतवानीपरक बोर्ड लगाने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।

नगर निगम धमतरी को मछली व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के साथ विद्युत व्यवस्था करने निर्देशित किया गया। उपरोक्तानुसार सुधारात्मक कार्यवाही से निश्चय ही दुर्घटना में कमी आयेगी। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा, यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, लोक निर्माण विभाग उप अभियंता मुरलीधर पैकरा, जिला परिवहन अधिकारी अब्दुल मुजाहिदीन, एनएचएआई से साईड इंजीनियर आकाश अग्रवाल, कांट्रेक्टर श्रीकांत रेड्डी, नगर निगम से सहायक राजस्व अधिकारी दीपक पांडेय, सडक़ सुरक्षा सेल प्रआर. चमन सिंह उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news