बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 मार्च। पुलिस ने अलग-अलग बैग में गांजा रखकर बेचने के लिए रवाना होने से पूर्व ओडिशा, दुर्ग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 20 हजार कीमत का 12 किलो गांजा जब्त किया है। वहीं आरोपियों से 60 हजार कीमत का बाईक भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस एवं टेक्निकल टीम को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए नया बस स्टैंड सुलभ शौचालय के पास अलग-अलग बैग लेकर खड़े लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके बाद पूछताछ व पड़ताल किया गया जिसमें सभी 4 व्यक्तियों के पास बैग में गांजा का 12 किलो ग्राम कीमत 1.20 लाख एवं उपयोग किया जा रहा मोटर सायकल जब्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, सउनि ईतवारी डेहरे, सायबर सेल प्रभारी अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, लोकेश सिंह, आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल, लव कुमार यादव, चुरावन पाल, रामगोपाल निषाद, खेमलाल यादव एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।
रेड कार्रवाई में पुलिस के हाथ लगे चार आरोपियों में रंजितकांत बहेरा पिता मेघनाथ बहेरा (38 साल) हीराकुद कालोनी वार्ड नं. 05 संबलपुर थाना व जिला संबलपुर (उडीसा), मन्टू करमी पिता निराकर करमी (22 साल) गोन्डाबहाल थाना यूलून्डा जिला सोनपुर (स्वर्णपुर) (उडीसा), सागर बाघ पिता इन्दरसन बाघ (22 साल) साकिन भाटापारा बोरसी थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग, आकाश घुरा पिता सिताराम घुरा (19 साल) रूआबांधा बस्ती तालपुरी थाना सेक्टर 06 भिलाई जिला दुर्ग निवासी शामिल है।