महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 मार्च। नगर पालिका परिषद में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये बजट पेश करने की तैयारी अंतिम चरण में है। इसके चलते समेकित करए संपत्ति कर सहित विभिन्न बसूली तेज कर दी गई है। इस बार बजट में अनेक नये विकास कार्यों को शामिल किये जाने की संभावनाएं जताई रही है। वहीं पिछली परिषद के अनेक विकास कार्यों को पूर्ण किये जाने को लेकर भी तैयारियां चल रही है।
सूत्रों मिली जानकारी के इस बजट अनुसार स्पोट्र्स नगर, नगर पालिका दफ्तर के लिये भवन, गौरव पथ, गोकुल नगर सहित जनसुविधाओं पर काफी फोकस किया जा रहा है। वर्षों से शहर की मुख्य सडक़, कलेेक्टर बंगला के सामने, शंकर नगर तिवारी बिल्डिंग के सामने तथा विभिन्न चौक-चौराहों पर मवेशी अपना डेरा जमाये रहते हैं। फलस्वरूप शहर की यातायात प्रभावित होती है। इसे देखते हुये गोकुल नगर को बजट में शामिल किये जाने पर विचार चल रहा है।
इसी तरह गौरव पथ लंबे समय से सिर्फ बातों पर काम चल रहा था लेकिन इस बार विशेष रूप से गौरव पथ को बजट में शामिल करने रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके अलावा शहर में और भी छोटे-बड़े विकास कार्य बजट में शामिल करने पालिका के कर्मचारी जुटे हुये हैं। आगामी पीआईसी बैठक के बाद 3-4 दिनों में ही बजट पेश कर दिया जायेगा।