बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 मार्च। शहर के और एक आवासीय कालोनी में चोरों ने शिक्षक के घर में चोरी कर सोने चांदी के जेवर चोरी किया। इसी कालोनी में एक दो पहिया वाहन को माल वाहक वाहन में भरकर चोरी कर फरार हुए। पुलिस ने दोनो मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दुर्ग रोड के किनारे दिन दयाल उपाध्याय आवासीय कालोनी में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी कर अपने मंसूबे को अंजाम दिया है। चोरों ने कालोनी में रहने वाले ओमनरायण साहू के सूने घर में घुसकर अंदर अलमारी में रखे सोने चादी के जेवर को चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी शिक्षक को लोगों ने फोन पर दी। बताया गया कि शिक्षक मूलतौर पर ग्राम खम्हरिया का निवासी है, जो अवकाश होने की वजह से अपने परिवार के साथ गांव चला गया था। पुलिस ने शिक्षक साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर चोरी प्रकरण दर्ज कर विवेचना पर लिया है।
वार्ड 3 हाऊसिंग कालोनी स्थित मिठाई विक्रेता दिनेशचंद जैन के मकान में रविवार को दिन दहाड़े हुए लाखों की चोरी के मामले में आज दूसरे दिन भी पुलिस दल जांच करती रही हालांकि दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगने की बात सामने आई है।
दीनदयाल कालोनी में मकान नंबर 34 के सामने सुमित राय का दो पहिया वाहन को बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के सामने से उठाकर अपने साथ लाये छोटे माल वाहक में भर कर चोरी कर दिलेरी से ले गये। चोरों की हरकत घर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमें सडक़ किनारे कालोनी में देर रात अपने वारदात को दिलेरी से अंजाम देते दो युवक नजर आ रहे है। पुलिस द्वारा इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।