दुर्ग

खपरी जलाशय का नाम होगा स्वर्गीय वासुदेव चंद्राकर के नाम पर
28-Mar-2023 3:37 PM
खपरी जलाशय का नाम होगा स्वर्गीय वासुदेव चंद्राकर के नाम पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 मार्च।
ग्राम अंडा में आयोजित चंद्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खपरी जलाशय का नाम स्वगीय श्री दाऊ वासुदेव चंद्राकर के नाम पर रखने की घोषणा की। इस मौके पर चंद्राकर समाज हेतु भूमि आबंटन उपरांत सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपए की घोषणा की। ग्राम अंडा में ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही बालोद जिले के ग्राम खमरौद में हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार हेतु 25 लाख रूपए की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कहा कि स्वर्गीय श्री दाऊ वासुदेव चंद्राकर हमेशा किसानों की मांग शासन के समक्ष रखते थे एवं खपरी जलाशय से आवश्यकता पडऩे पर पानी छोडऩे की मांग करते थे। खपरी जलाशय का नाम अब स्वर्गीय श्री दाऊ वासुदेव चंद्राकर के नाम पर होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news